बिहार में गोपालगंज जहरीली शराब मामले में 25 पुलिसकर्मी निलंबित

Nitish_LALU_Bihar_PTI

गोपालगंज में पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों को जहरीली शराब त्रासदी के संबंध में निलंबित कर दिया गया है.इसमें हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी.पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने कहा,टाउन पुलिस थाने के अधिकारी समेत 25 पुलिसकर्मियों को गुरूवार को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इस थाने के अंतर्गत खजूरबन्नी इलाके में ही यह त्रासदी हुई थी.
    
अप्रैल में बिहार के शराब मुक्त होने के बाद यह पहली बड़ी घटना है.दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने वाले एसपी ने यह जानकारी दी कि संतोष कुमार को पुलिस थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने बताया कि इसबीच कल पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक और पीड़ित की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गई.

पीएमसीएच के प्रधानाचार्य एस एन सिंहा ने बताया कि चार अन्य लोग अभी भी वहां भर्ती हैं.भर्ती सभी चार पीड़ितों के आंखों की रोशनी खो देने की खबर पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि आंखों के चिकित्सकों को उनकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.डीएम ने बताया कि गुरूवार को शाम मुजफ्फरपुर फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल को मृतकों के रक्त और विसरा की रिपोर्ट सौंप दी गई.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ पता नहीं चल पाया है.डीएम ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या अब सात होगई है.एसपी ने कहा कि सात अन्य दोषी अब भी फरार हैं और उनकी सघन तलाश अब भी जारी है.आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक इस मामले के संबंध में आज गोपालगंज का दौरा करेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *