बिहार में बुधवार रात 12:30 बजे एक चीनी मिल में बॉयलर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 8 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं जबकि कई अभी भी अंदर फंसे हैं। हालाकि, स्थानीय लाेगों का कहना है कि हादसे में कम से कम 10 मजदूर मारे गए हैं।जानकारी के मुताबिक, हादसा सासामुसा चीनी मिल का है। हादसे के बाद दो डेडबॉडी को बाहर निकाला गया है।
घायलों को पीएमसीएच पटना रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बॉयलर टैंक ज्यादा गर्म होने की वजह से फटा है। खबर लिखे जाने तक मौके पर कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही है।सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर शशिरंजन प्रसाद के मुताबिक, 8 लोग करीब 90 फीसदी झुलस गए हैं, जिन्हें पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है।
बता दें कि इस साल 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में भी बॉयलर फटने की ऐसी ही घटना हुई थी। उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। 60-70 लोग जख्मी हुए थे।