भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये और अब तक कुल 40 में से 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है.पार्टी ने अपने दो मौजूदा विधायकों अनंत शेत (मायेम) और रमेश तावडकर (कनाकोना) को टिकट नहीं दी है और उनकी जगह क्रमश: प्रवीण जांत्ये तथा विजय ए पई खोट पर दांव लगाया गया है.
अन्य उम्मीदवारों में विजीत के राणे (पोरीम), सत्यविजय एस नाइक (वालपोई), सुनील एन देसाई (पोंडा), आर्थर डिसिल्वा (करटोरिम) और विनय तिवारी (वेलिम) के नाम शामिल हैं.पार्टी ने 12 जनवरी को 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिनमें 17 वर्तमान विधायक हैं.
भाजपा ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और इस तरह से विकल्प खुले रखे हैं.गोवा में चार फरवरी को मतदान होगा.