गोवा में सान्वोडेम नदी पर बने फुटब्रिज के टूटने से 50 लोग जुआरी नदी में गिर गए। 2 डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की है। 30 लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोग अपने आप तैरकर किनारे आ गए। 5 जख्मी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा खुदकुशी कर रहे एक लड़के की जान बचाने की कोशिश के दौरान ब्रिज पर जुटी भीड़ के चलते हुआ।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसा गुरुवार देर शाम तब हुआ, जब फायर एंड इमरजेंसी सर्विस को सूचना मिली कि सान्वोडेम जुआरी नदी के ब्रिज से किसी लड़के ने खुदकुशी के लिए छलांग लगाई है। टीम जब ब्रिज पर पहुंची तो कुछ और लोग भी वहां जुट गए, भीड़ बढ़ने से ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुर्तगाल शासनकाल में बना यह ब्रिज काफी पुराना था। पिछले 4 साल से इसका इस्तेमाल व्हीकल्स के लिए नहीं किया जा रहा था। सिर्फ पैदल चलने के लिए ही इसका इस्तेमाल होता था।कुर्चोरम के एक पुलिस अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा- फिलहाल, इस बात की सही जानकारी नहीं है कि कुल कितने लोग ब्रिज पर थे और कितने नदी में गिरे।
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटने को कहा। पुलिस और अग्निशमन दल भी इसमें जुटा। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस हादसे के बारे में सीएम से बातचीत की है और उनसे खोज और बचाव कार्य को और तेज करने को कहा। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चला।