मानसरोवर में एक निजी कॉलेज में 16 साल की स्टूडेंट अदिति सांघी की 6ठी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कॉलेज में रोप क्लाइम्बिंग की ट्रेनिंग चल रही थी। अदिति भी इसी ट्रेनिंग की टीम में शामिल थी। विक्टिम के पिता ही रोप क्लाइम्बिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान वह छत से गिर गई। कुछ लोगों वीडियो भी शूट कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त छत पर करीब 25 से 26 लोग थे। तभी अचानक अदिति का बैलेंस बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गई। अदिति इसी कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। जयपुर के बापू नगर में रहती थी। देर शाम अदिति का अंतिम संस्कार किया गया।पुलिस ने बताया कि अदिति के पिता और छत पर खड़े लोगों से इन्वेस्टिगेशन होने के बाद से पूरे मामले का पता चलेगा।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक लकड़ी रस्सी के सहारे नीचे की तरफ आती है। कुछ सेकंड बाद अदिति छत की बाउंड्री पर बैठने की कोशिश करती है। तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह नीचे की तरफ गिर जाती है। गिरते वक्त अदिति एक हाथ से उस रस्सी को भी पकड़ने की कोशिश करती है, जिसके जरिए रोप क्लाइम्बिंग सिखाई जा रही है। वह उसे जोर से पकड़ने में नाकामयाब रहती और नीचे गिर जाती है।
हादसे के बाद अदिति को नजदीक के मैट्रो मॉस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस सारे घटनाक्रम के बारे में अदिति के पिता सुनील सांघी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।कॉलेज यूनिवर्सिटी कुल सचिव डा. राखी गुप्ता ने बताया कि अदिति खुद एक ट्रेंड इंस्ट्रक्टर थी। वह भी अपने पिता की तरह स्टूडेंट्स को रोप क्लाइम्बिंग की ट्रेनिंग देती थी।
सोमवार को अदिति भी अपने पिता की टीम में शामिल थी। वह एक बार रोप क्लाइम्बिंग को परफॉर्म भी कर चुकी थी। बाद में वापस छत पर अपने पिता के साथ खड़ी हो गई थी।अदिति के साथ छत पर कॉलेज की 15 से ज्यादा छात्राएं मौजूद थी। जिनका डेमो होना था।