राजस्थान विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा से घनश्याम तिवाड़ी ने नामांकन भरा है। वहीं भाजपा के समर्थन से निर्दलीय सुभाष चंद्रा ने भी नामांकन दाखिल किया है।राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक जून 2022 को होगी, जबकि 3 जून 2022 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
आवश्यक होने पर मतदान 10 जून 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 13 जून 2022 को सम्पन्न होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की 4 जुलाई 2022 को रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है।