गैंगस्टर छोटा राजन सहित तीन अन्य को एक विशेष अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में दोषी करार दिया. गैंगस्टर छोटा राजन और तीन अन्य अवकाश प्राप्त नौकरशाहों को एक विशेष अदालत ने फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में सोमवार (24 अप्रैल) को दोषी करार दिया. विशेष न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार गोयल ने छोटा राजन को भारतीय दंड संहिता के तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से मूल्यवान वस्तु की फर्जी प्रतिलिपि तैयार करने का दोषी ठहराया.
इसके लिए अधिकतम उम्रकैद की सजा सुनायी जा सकती है.छोटा राजन के अलावा अदालत ने तीन अवकाश प्राप्त नौकरशाहों. जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल और ललिता लक्ष्मणन को भी दोषी करार दिया.राजन फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. अन्य तीनों जमानत पर बाहर थे, लेकिन फैसला आने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
अदालत मंगलवार (25 अप्रैल) को दोषियों को दी जाने वाली सजा की अवधि पर दलीलें सुनेगा.अदालत ने तीन सरकारी अधिकारियों की मदद से मोहन कुमार के नाम पर कथित रूप से फर्जी पासपोर्ट लेने के मामले में राजन के खिलाफ आदेश 28 मार्च को सुरक्षित रख लिया था.
लक्ष्मणन ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि उनके मामले की सुनवायी बेंगलुरु में करवायी जाये, लेकिन अदालत ने नौ जनवरी को याचिका खारिज करते हुए कहा कि निचली अदालत मामले की सुनवायी नहीं कर सकता है.