अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के नए जत्थे भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय एवं पुंछ जिले में अपने अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 34 श्रद्धालुओं का एक जत्था दो वाहनों में जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम और बालताल के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में 29 पुरूष और पांच महिलाएं हैं.
पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.19 लाख श्रद्धालु हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं.अधिकारी ने बताया कि बूढ़ा अमरनाथ के लिए 991 श्रद्धालुओं का जत्था 41 वाहनों के जरिये अपने आधार शिविर से पुंछ जिले के लिए रवाना हुआ.
इस जत्थे में 704 पुरूष, 231 महिलाएं और 56 बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु शाम तक अपने अपने गंतव्य पहुंच जाएंगे.दोनों ही यात्राएं 18 अगस्त को संपन्न होगी.