पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का कल देर रात दिल्ली में निधन हो गया।मित्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है। मोदी ने कहा कि चंदन मित्रा को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा।
उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना है ।