देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों के इस त्योहार में आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्ता कड़ी कर दी गई है। दिल्ली, पंजाब और असम पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि एक पाकिस्तानी पूर्व सैनिक पठानकोट में भारत-पाक सीमा से होकर छह कट्टर आतंकवादियों के साथ भारत की सीमा में घुसा है। उनकी योजना होली के दौरान दिल्ली में हमले करने की है।
एक संदेश में, कंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि पाकिस्तान सेना का पूर्व कर्मी मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर भारत पाक सीमा होकर 26 फरवरी को छह कट्टर आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान से भारत में घुसा था। संदेश में कहा गया है कि इस समूह का इरादा दिल्ली में होटलों और अस्पतालों में होली पर या इससे पहले लोगों की हत्या करना है।
होली के हुड़दंग में किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए पूरी दिल्ली में ढाई हजार पुलिस कर्मी और इतनी ही तादाद में यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजन भगत ने बताया कि कुछ संवेदनशील बिंदुओं पर त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी तैनात किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त श्रेणी तक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह सारे दिन लगातार गश्त लगाते रहें और यह सुनिश्चित करें कि गुंडागर्दी की कोई घटना न हो। त्योहार के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के प्रति भी सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस की पीसीआर इकाई भी संकट में फंसे लोगों के फोन पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे समेत सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।