मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इशरत जहां की आतंकवादी संगठन लश्कर ए तयबा से संबंध थे.श्री शिंदे ने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि इशरत जहां के आतंकी होने के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की किसी भी रिपोर्ट के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.उन्होंने कहा,‘‘इशरत जहां को लेकर एनआईए का अपना जांच अभियान था और इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.’’
इशरत जहां मामले की जांच के लिये गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.उस टीम में अफसर रहे सतीश वर्मा ने दावा किया था कि इशरत एनकाउंटर में नहीं मारी गई थी.गृह सचिव रह चुके जीके पिल्लई का भी कहना था कि पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ही पहले एफिडेविट पर नोट लिखकर उसमें जरूरी बदलाव करने का ऑर्डर दिया था.