सरकारी स्कूलों को देखने रायबरेली पहुंचे दिल्ली के पूर्व मंत्री व आप विधायक सोमनाथ भारती को यूपी के अस्पतालों पर विवादित बयान के मामले में अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बाद में, उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इससे पहले सुबह वह क्षेत्र में जाने के लिए तैयार होकर जैसे ही बाहर निकले, एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दी। पुलिस अधीक्षक, रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि आप विधायक पर स्याही फेंकने की घटना हुई है। इसकी छानबीन की जा रही है।