राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराज मधोक का दिल्ली में सोमवार को निधन हो गया.आरएसएस के एक अधिकारी ने बताया कि मधोक (96) ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे मध्य दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे.मधोक का जन्म 25 फरवरी, 1920 को जम्मू एवं कश्मीर के स्कर्दू क्षेत्र अब पाकिस्तान के गिलगित बल्तिस्तान प्रदेश में हुआ था. उन्होंने 1951 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थापना की. वह 1961 में लोकसभा के लिए भी निर्वाचित किए गए थे.
बलराज मधोक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जम्मू-कश्मीर प्रजा परिषद के संस्थापक और मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक, भारतीय जन संघ के एक संस्थापक और अध्यक्ष रहे हैं. वे दो बार लोकसभा सदस्य भी बने.मधोक जनसंघ के जनता पार्टी में विलय के खिलाफ थे. 1979 में उन्होंने ‘भारतीय जनसंघ’ को जनता पार्टी से अलग कर लिया.
उन्होंने अपनी पार्टी को बढ़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई.केंद्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी व पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, ‘बलराज मधोक आज स्वर्ग के लिए प्रस्थान कर गए. भारत ने एक महान चिंतक, समाज सुधारक व बुद्धिजीवी खो दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले.