बैंक दूसरे दौर के वेतन भुगतान की तैयारी में लग गए हैं क्योंकि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वेतन हर महीने की सात तारीख को देती हैं.हालांकि जिन्हें पहली तारीख को वेतन मिला उनके हाथ अब तक कैश नहीं लगा है और सारे दावे बेकार साबित हुए हैं.
कई बैंक शाखाएं अभी भी नकदी की समस्या से जूझ रही हैं और रिजर्व बैंक द्वारा मंजूर 24,000 रुपए प्रति सप्ताह की सीमा से कम राशि ग्राहकों को निकालने की अनुमति दे रहे हैं.कई जगहों पर अभी लंबी कतारें देखी जा रही हैं क्योंकि अधिकतर एटीएम में नकदी नदारद है.
बैंक अधिकारियों के अनुसार दूसरा वेतन सात तारीख को आने वाला है जिससे निकासी के लिए शाखाओं में कतारें बढ़ेंगी और बैंक लोगों की मांग को पूरा करने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं.
एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने कहा कि बैंक उन शाखाओं में व्यवस्था कर रहे हैं जहां निकासी दबाव है.एटीएम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हालांकि 95 प्रतिशत एटीएम को नए नोटों के लिहाज से दुरुस्त कर दिया गया है लेकिन नकदी की कमी है.