Ab Bolega India!

पंजाब में अमृतसर हवाईअड्डे पर कोहरे से उड़ानें प्रभावित

fog-affects-flight-services

अमृतसर के गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण बुधवार को उड़ानें प्रभावित हुईं.हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यहां पहुंच रहीं और यहां से उड़ान भर रहीं घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में विलंब हो गया.

अधिकारी ने कहा कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया.जिन उड़ानों में देरी हुई, उनमें एयर इंडिया, कतर एयरवेज, स्पाइस जेट और एयर कनाडा की उड़ानें शामिल हैं.मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि साल के इस समय में आमतौर पर कोहरा नहीं होता.

Exit mobile version