इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक रनवे मरम्मत के लिए 13 दिन बंद रहेगा। इसके चलते सभी फ्लाइट्स का किराया औसत 86% तक बढ़ गया है। माना जा रहा है कि बढ़ी कीमतों का असर अगले हफ्ते भी रहेगा। वहीं, इसका खमियाजा दिल्ली से उड़ान भरने वाले और दिल्ली आने वाले दोनों तरह के यात्रियों पर पड़ेगा।
इक्जिगो के सीईओ और को-फाउंडर अलोके बाजपेयी के मुताबिक, शुक्रवार शाम कई ट्रैवल पोर्टल पर हवाई किराया बढ़ा दिया गया। हर वीकएंड पर दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 11,044 रुपए होता है, जबकि शनिवार को औसत हवाई किराया 13,072 हो गया है।
वहीं, दिल्ली से मुंबई का एक तरफ का किराया 11,060 रुपए हो गया, जबकि आम दिनों में यह 9,228 रुपए होता है।बाजपेयी ने बताया कि अगले 13 दिन में दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों के किराए में 122% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
वहीं, हैदराबाद के हवाई टिकट में 57% तक का इजाफा हो सकता है। वेबसाइट की मानें तो एक रनवे बंद होने से अगले एक हफ्ते तक (खासतौर पर 16 से 19 नवंबर) दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई समेत अन्य जगह जाने वाली फ्लाइट्स का किराया बढ़ा रहेगा।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) के अधिकारियों ने बताया कि रनवे 27/09 को मरम्मत के लिए 13 दिन तक बंद रखा जाएगा। इसके बंद होने का फर्क अराइवल-डिपार्चर की 50-50 फ्लाइट्स पर पड़ेगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, रनवे बंद करने से पहले ही एयरलाइंस को इसकी जानकारी दे दी गई थी। आईजीआईए से 2017-18 के दौरान5 मिलियन यात्री सफर कर चुके हैं। यहां रोजाना करीब 1300 फ्लाइट्स की आवाजाही रहती है।