कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बर्फीले मार्ग के धंस जाने से फंसे पांच जवानों में से तीन को बचा लिया गया है और बाकी जवानों की तलाश जारी है.कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में बर्फ के नीचे कई घंटे फंसे रहने के बाद सेना के पांच जवानों को शनिवार को बचा लिया गया.
सैनिक आज सुबह बर्फ के नीचे फंस गये थे. उनकी चौकी की ओर जाने वाला रास्ता बर्फ खिसकने से दरक गया था.सेना के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा सभी पांचों सैनिकों को जीवित बचा लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने कहा कि आज सुबह माछिल में सेना की एक चौकी की ओर जाने वाले बर्फीले मार्ग के धंस जाने से पांच जवानों के फंस जाने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया.अधिकारी के मुताबिक बचावकर्मियों ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद कड़ी मेहनत की और फंसे हुए जवानों को बचाने में सफल रहे.
कश्मीर घाटी में बुधवार से हिमस्खलन और हिमपात से जुड़ी कई घटनाओं में अब तक 15 जवानों सहित 21 लोग मारे जा चुके हैं. अधिकारियों ने यहां भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.