मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के विशेष बल के पांच कर्मी घायल हो गए।सेना के सूत्रों ने बताया कि कमांडो के तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट किया गया। उसके बाद उग्रवादियों ने हल्के हथियारों से गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि वैसे तो टीम के पांच सदस्य घायल हो गए लेकिन कमांडो ने उग्रवादियों का डटकर मुकाबला किया एवं घायल साथियों केा बचा लिया। सूत्रों के अनुसार जिले के साजिक तंपाक में यह हमला हुआ। यह जगह म्यामांर सीमा के समीप है।
चांडेल जिले में निकट अतीत में सुरक्षाबलों पर कई घातक हमले हुए हैं।जिले में पांच जून, 2015 को घात लगाकर किए गए हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे। इस साल 23 मई को चांडेल में घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के छह कर्मी शहीद हो गए थे।