स्मार्ट सिटी के लिए 20 शहरों के नाम घोषित

Smart-City

मोदी सरकार ने देश में सौ स्मार्ट सिटी विकसित करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20 शहरों के नाम घोषित कर दिए हैं पहले पांच शहरों में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत और अहमदाबाद हैं.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले चरण में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, नयी दिल्ली नगर पालिका, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगाम, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अगले दो चरणों में 40-40 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी शहरों में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.पहली लिस्ट में यूपी और बिहार के शहरों को निराशा हाथ लगी है. पहली लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन शहरों, मध्य प्रदेश के तीन शहरों, राजस्थान के दो शहरों, गुजरात के दो शहरों को जगह हासिल करने में कामयाबी हाथ लगी है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश से दो शहर, उड़ीसा से एक शहर, तमिलनाडु से दो शहर, कर्नाटक से एक शहर, केरल से एक शहर और असम से एक शहर जगह बनाने में कामयाब रहे.मध्य प्रदेश के सर्वाधिक तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर को भी पहले चरण में शामिल किया गया है.परियोजना के तहत कुल सौ शहरों को स्मार्ट बनाया जाना है,

हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर समेत तीन शहरों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है.परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *