मोदी सरकार ने देश में सौ स्मार्ट सिटी विकसित करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20 शहरों के नाम घोषित कर दिए हैं पहले पांच शहरों में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत और अहमदाबाद हैं.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले चरण में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, नयी दिल्ली नगर पालिका, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगाम, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अगले दो चरणों में 40-40 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सभी शहरों में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.पहली लिस्ट में यूपी और बिहार के शहरों को निराशा हाथ लगी है. पहली लिस्ट में महाराष्ट्र के तीन शहरों, मध्य प्रदेश के तीन शहरों, राजस्थान के दो शहरों, गुजरात के दो शहरों को जगह हासिल करने में कामयाबी हाथ लगी है.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश से दो शहर, उड़ीसा से एक शहर, तमिलनाडु से दो शहर, कर्नाटक से एक शहर, केरल से एक शहर और असम से एक शहर जगह बनाने में कामयाब रहे.मध्य प्रदेश के सर्वाधिक तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर को भी पहले चरण में शामिल किया गया है.परियोजना के तहत कुल सौ शहरों को स्मार्ट बनाया जाना है,
हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर समेत तीन शहरों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है.परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा.