मुकेश अंबानी के 27 मंजिला घर एंटीलिया की छठी मंजिल पर रविवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।हालात पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह आग छत पर स्थित मोबाइल टावर में लगी थी।
बीएमसी के इमरजेंसी सर्विसेस के स्पोकपर्सन चवन ने बताया फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियाें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।वहीं, बीएमसी के ही एक अफसर महेश नारवेकर ने बताया हमें रात 9 बजकर 4 मिनट पर कॉल आया और फायर ब्रिगेड की गाड़िुयां अल्टमोंट रोड पर 9 बजकर 13 मिनट पर पहुंच गईं। उस वक्त तक बिल्डिंग के 9वीं मंजिल पर 4 जी एंटीना तक ही आग पहुंच सकी थी।
कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।बता दें कि इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। 27 मंजिला यह घर 2010 में बनकर तैयार हुआ था। 2010 में लागत 100 करोड़ डॉलर (6,450 करोड़ रुपए) थी। यह करीब 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैला है।