गाजियाबाद में नशीली कोल्ड ड्रिंक और शराब पिलाकर भजन गायिका से गैंगरेप किया गया.गायिका के ब्वायफ्रेंड ने ही दोस्त संग लालकुआं के पास एक मकान में वारदात की. दोनों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी फरार हैं.
गायिका ने बताया कि वह हापुड़ जिले की है. हापुड़ निवासी अरुण चौधरी से उसका छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आठ फरवरी को विजयनगर में आयोजित जागरण में भजन गाने आई थी. इसके बाद आदर्श कालोनी निवासी एक सहेली के घर रुक गई. ब्वायफ्रेंड ने कॉल कर उसे मिलने के लिए लालकुआं बुलाया. वह ऑटो से वहां पहुंची तो ब्वायफ्रेंड बाइक पर एक दोस्त के साथ आया.
आरोप है कि लालकुआं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ब्वायफ्रेंड ने उसे पिलाया. गायिका ने बताया कि बाइक पर दोस्त के साथ बैठाकर ब्वायफ्रेंड लालकुआं स्थित एक घर में ले गया, जहां जबरन शराब पिलाकर दोनों ने गैंगरेप किया.