महाराष्ट्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता और बॉयफ्रेंड ने बलात्कार किया. ठाणे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता को उसके स्कूल टीचर पिता और प्रेमी लंबे समय से अपनी हवस का शिकार बना रहे थे, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को तीन दिन पहले ठाणे के वाशिंद इलाके में सड़क किनारे एक मृत भ्रूण मिला. सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गुरव के मुताबिक, मामले की जांच एक दौरान पता चला कि वो भ्रूण पीड़ित नाबालिग का था.
जब पुलिस ने पीड़िता से इस बारे में पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. युवती ने बताया कि उसके पिता और बॉयफ्रेंड लंबे समय से उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, पीड़िता और उसका परिवार पहले पनवेल में रहते थे.
जहां, उसे पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय युवक से प्रेम हो गया था. पीड़िता के घर वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था, इसलिए वह पनवेल छोड़कर वाशिंद शिफ्ट हो गए थे. लेकिन पीड़िता और उसका प्रेमी वहां भी लगातार मिलते रहे.
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पिता और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की DNA जांच कराने की तैयारी भी कर रही है.