विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है. दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.जहां फिलहाल उनका डायलिसिस किया जा रहा है.सुषमा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा मित्रों, आपको अपनी सेहत के बारे में एक जानकारी देनी है. किडनी फेल होने की वजह से एम्स में हूं. इस वक्त मैं डायलिसिस पर हूं.
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट की प्रक्रिया से भी गुजर रही हूं. भगवान श्रीकृष्णा आशीर्वाद दें.डायबिटीज की पुरानी बीमारी की वजह से उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं.उन्हें 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों की एक टीम उनका निरीक्षण कर रही है.64 साल की सुषमा स्वराज पिछले 20 साल से डायबिटीज से पीड़ित हैं.