मुंडका क्षेत्र के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को मकोका के तहत आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.शौकीन को उनके एक रिश्तेदार नीरज बवाना के नेतृत्व वाले संगठित अपराध गिरोह में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शौकीन एक निर्दलीय विधायक थे.शौकीन को दिल्ली पुलिस की एक विशेष इकाई ने रविवार की शाम कराला में राम विहार स्थित एक स्कूल से पकड़ा.
शौकीन के खिलाफ गत वर्ष मकोका के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया गया था.शौकीन के खिलाफ आरोपपत्र दक्षिणपश्चिम दिल्ली में सक्रिय एक अपराधिक गिरोह में कथित संलिप्तता के लिए दायर किया गया था. गिरोह का नेतृत्व नीरज बवाना करता था जो अभी जेल में बंद है.
अदालत ने गत वर्ष 26 अगस्त को शौकीन को भगोड़ा घोषित कर दिया था और गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था.गत वर्ष अप्रैल में पुलिस ने बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र स्थित शौकीन की सम्पत्ति से कथित तौर पर एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर राइफल बरामद की थी.