वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर खुदकुशी कर ली है.आपको बता दें की इसका नाम किशन गरेवाल है वो हरियाणा का रहने वाला है. पूर्व सैनिक ने वन रैंक वन पेंशन के मसले पर आत्महत्या की है.आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें कहा है कि साहसी सैनिकों के लिए उसने अपनी जान दी है.
पूर्व सैनिक रामकिशन गोरवाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता ने उसे फोन करके बताया था कि वो खुदकुशी करने वाले हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर आत्महत्या करने वाले रामकिशन गरेवाल के परिवार से हरियाणा में मुलाकात की.
परिजनों की माने तो मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने जहर खा लिया. आनन-फानन में रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रामकिशन की मौत हो गई.