Ab Bolega India!

बिहार में बिजली को लेकर बोले : नीतीश कुमार

Nitish_LALU_Bihar_PTI

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश का हर घर अगले साल के अंत तक बिजली से रोशन होगा।अपनी निश्चय यात्रा के क्रम में कटिहार में एक जनचेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार का हर घर अगले साल के अंत तक बिजली से रोशन होगा। उन्होंने कहा कि जिन घरों तक अब तक बिजली नहीं पहुंची है उनके सर्वेक्षण का कार्य जारी है और ऐसे घरों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 के अंत तक पहुंचा दिया जाएगा।

वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त चुनाव के दौरान अपनी अधिकांश रैलियों में बिहार में बिजली की खराब स्थिति का उदाहरण दिये जाने का प्रतिकार नीतीश और अन्य द्वारा प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाके में बिजली की स्थिति में सुधार आने से किया था। 

उन्होंने लोगों से अधिक बिजली बिल से बचने के लिए विद्युत के इस्तेमाल में लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। अपने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर बिजली कार्यक्रम का उदघाटन नीतीश ने गत 15 नवंबर को पटना में किया था।

Exit mobile version