भारत द्वारा 38 आतंकियों को मारने के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा

assam-bangladesh-border-650

भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर 38 आतंकियों को मार गिराने और उनके कई शिविरों को नेस्तनाबूद करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की हमले की साजिश की आशंका को देखते हुए सीमा पर दोनों ओर तनाव बना हुआ है. दोनों ओर से हर स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आईएसआई और पाकिस्तानी सेना मिलकर आतंकियों के जरिए इसका बदला लेने की योजना बना रही हैं.ऐसा माना जा रहा है कि पठानकोट के पास पाकिस्तानी नौका मिलना, टोही विमान का सीमा के 100 मीटर के दायरे में नजर आना और गुरुदासपुर में एक पाकिस्तानी संदिग्ध का नजर आना इसी योजना का हिस्सा हो सकता है.

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी उकसावे और धमकी भरे लहजे में कहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत से युद्ध के लिए तैयार है.इधर भारतीय सेना भी हर स्थिति ने निपटने को तैयार है.  सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि सेना ने सरकार से पीओके में आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्म करने के लिए और छूट मांगी है और इसके लिए छह माह का समय मांगा है.

सेना की योजना आतंकी शिवरों, आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शने की है.वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पर अभी भी माहैाल गरम है.

वायुसेना दो मोर्चों पर एक साथ निपटने सहित किसी भी स्थिति का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है.एयर चीफ मार्शल राहा ने वाषिर्क संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले महीने उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में सेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई कार्रवाई संवेदनशील मुद्दा है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *