पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे रिश्वत मामले में पूछताछ की है, इस मामले में उनका भतीजा भी आरोपी है।ईडी ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार, विजय सिंगला, संदीप गोयल और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की थी।
ईडी के एक शीर्ष सूत्र ने बताया एजेंसी ने बंसल से बुधवार को उनके चंडीगढ़ कार्यालय में 8 घंटे पूछताछ की।सूत्र ने यह भी कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में एक बार फिर उनसे पूछताछ करेगी।
बता दें कि पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने 89 लाख रुपये की वो राशि अटैच की थी, जिसे सीबीआई ने 2013 में बंसल के भतीजे विनय सिंगला के कार्यालय से जब्त किया था। यह रेलवे के शीर्ष पदों पर नियुक्तियों के भ्रष्टाचार का पैसा था। उस समय कांग्रेस नेता यूपीए -2 शासन में केन्द्रीय रेल मंत्री थे और इस विवाद के बाद बंसल को पद से हटना पड़ा था।
सीबीआई की एफआईआर के आधार पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।ईडी ने सीबीआई जांच के हवाले से कहा था सिंगला ने संदीप गोयल के जरिए एन मंजूनाथ से महेश कुमार को मेंबर(इलेक्ट्रिकल) के तौर पर नियुक्त करने को लेकर 10 करोड़ रुपये मांगे थे।