जुलाई में डिजिटल इंडिया कार्य्रकम की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

narendra-modi

मोदी एक जुलाई को महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ कार्य्रकम की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सत्य नाडेला, साइरस मिस्त्री व अजीम प्रेमजी सहित उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस अवसर मोदी जहां भारत के डिजिटलीकरण के बारे में सरकार का खाका रखेंगे वहीं उद्योग जगत की उक्त हस्तियां डिजिटल क्रांति को आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में अपनी राय पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि माइ्रकोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस अवसर पर प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्त व अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी सहित अन्य उद्योगपतियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि सभी आमंत्रित हस्तियों से उनके इस कार्य्रकम में आने के बारे में पुष्टि अभी नहीं मिली है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *