Ab Bolega India!

जयललिता और करूणानिधि को कारण बताओ नोटिस

jaya-lalita

चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि इनके चुनाव घोषणापत्र इसके दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन नहीं करते हैं।

दोनों नोटिस की भाषा वस्तुत: एक जैसी है जिसमें कहा गया है कि दोनों दल के घोषणापत्र प्रथमदृष्ट्या आयोग के दिशानिर्देशों को पूरी तरह पूरा नहीं करते। चुनाव आयोग ने उन्हें 15 मई तक शाम पांच बजे तक जवाब देने का समय दिया है जिसमें उन्हें आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर अपने रूख को स्पष्ट करना है।

साथ ही इन दलों को घोषणापत्र में किए गए वादों का औचित्य बताना है।आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों नेता कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह उनके दलों के खिलाफ आगे की उचित कार्रवाई करेगा। कारण बताओ नोटिस चुनावी घोषणापत्र को लेकर लोगों की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है।

Exit mobile version