शिमला में बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में मंगलवार शाम एक वाहन सहित उस पर सवार आठ लोग बह गए.पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि पंजाब के चार पर्यटकों और एक गाइड सहित पांच अन्य के बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. ये लोग जिस बोलेरो गाड़ी पर सवार थे उसका भी पता नहीं चल पा रहा है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) तरूण श्रीधर ने बताया कि लोट नाला इलाके में रिवर राफ्टिंग के लिए गए पर्यटक उस वक्त मुसीबत में फंस गए जब अचानक आई बाढ़ गाड़ी और मोंगरी इलाके के एक छोटे से पंप हाउस को बहा ले गई.
श्रीधर ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में राहत और बचाव की टीमें मौके पर पहुंची और लापता लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. धर्मशाला में हुई 35.4 मिमी बारिश के कारण यह राज्य का सबसे गीला स्थान बताया जा रहा है.