Ab Bolega India!

मेट्रो ट्रेन में सफर होगा अब आसान

metro-train

गर्मियों की छुट्टियों व छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, लेकिन दिल्ली मेट्रो में भीड़ का मौसम अब आया है। डीएमआरसी की ओर से किए गए अध्ययन के अनुसार, अगस्त व सितंबर में यात्रियों की संख्या अन्य महीनों की अपेक्षा बढ़ जाती है। पिछले चार से पांच वर्षो से यही ट्रेंड चल रहा है। इसी को देखते हुए डीएमआरसी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर अन्य सभी पांच लाइनों पर सोमवार से आठ अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सके। यह अतिरिक्त ट्रेनें दो महीने तक चलेंगी। डीएमआरसी के प्रवक्ता का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो दो महीने के बाद आगे भी इन अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो में प्रतिदिन करीब 27 लाख लोग सफर करते हैं। यह आंकड़ा इन दो महीनों में बढ़ जाता है। यात्रियों की भीड़ बढ़ने का डीएमआरसी को वास्तविक कारण तो नहीं पता, लेकिन अपनी तरफ से यात्रियों को सुविधा देने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है।

डीएमआरसी के अनुसार, रिठाला-दिलशाद गार्डन लाइन पर एक ट्रेन, जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर लाइन पर दो, द्वारका सेक्टर 21 डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि भीड़ बढ़ने का वास्तविक कारण तो नहीं पता, लेकिन इन दो महीनों में कई सारे त्योहार होते हैं, जिसकी वजह से मेट्रो में अधिक यात्री सफर करते हैं।

Exit mobile version