ईडी ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को उनके खिलाफ धनशोधन के कथित मामले में समन जारी किया है.सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मुंबई में दर्ज एक मामले के संबंध में मोदी को यह समन जारी किया है और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है.ईडी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘एक सुनवाई के दौरान मोदी के वकील हमारे सामने पेश हुए, उनके जरिए पिछले सप्ताह उन्हें समन किया गया.’’
इससे पहले पिछले सप्ताह एजेंसी ने पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन का बयान भी रिकॉर्ड किया था.मामला 2008 के वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्लूएसजी) और मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 425 करोड़ रूपये के टेलीविजन अधिकार सौदे का है.