अंडरवर्ल्ड सरगना और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है. दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी के साथ ही अब ईडी ने इकबाल मिर्ची और उसके परिवार पर शिकंजा कस दिया है, जिसके तहत ईडी ने मिर्ची और उसके परिवार की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं.
ईडी ने दाऊद इब्राहिम कासकर के बेहद करीबी रहे ड्रग तस्कर इकबाल मिर्ची और उसके परिवार से जुड़ी करीब 22 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है. ये कार्रवाई PMLA Act के तहत की गई है. ईडी ने इकबाल मिर्ची की कुल 7 प्रॉपर्टी को सीज किया है.
जिसमें एक होटल, एक निर्माणाधीन होटल, एक सिनेमाहाल,1 फार्म हाउस, 2 बंगले और महाबलेश्वर के पंचगनी में साढ़े तीन एकड़ जमीन शामिल है.ईडी ने 26 सितम्बर 2019 को इकबाल मिर्ची,उसके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
इस केस में मुम्बई के बिल्डर कपिल वाधवान, धीरज वाधवान और हुमायूं मर्चेंट सहित कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी. इसी मामले में इक़बाल मिर्ची के 2 बेटे आसिफ मेमन, जुनैद मेमन और पत्नी हाजरा मेमन के खिलाफ नॉन बेलेवल वॉरंट भी जारी किया गया था.
इस मामले की जांच भी ईडी कर रही है.दाऊद इब्राहिम और उसके भाई इकबाल कासकर की संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुंबई में 10 नवंबर को इसकी ऑनलाइन नीलामी होगी.