ईडी ने बुधवार को कहा कि उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की करीब 330 करोड़ रुपए की संपत्ति भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत जब्त की है।नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में कथित रूप से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन के आरोपों पर ईडी की जांच चल रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, जब्त संपत्तियों में मुंबई के वर्ली में समुद्र महल नामक भव्य इमारत में चार फ्लैट, समुद्र के किनारे एक फार्महाउस और अलीबाग में जमीन, जैसलमेर में एक पवन चक्की, लंदन में एक फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट तथा शेयर और बैंक में जमा राशि है।
मुंबई की एक विशेष अदालत ने 8 जून को ईडी को संपत्तियों को जब्त करने के लिए अधिकृत किया था। नीरव मोदी को इसी अदालत ने पिछले साल पांच दिसम्बर को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। ईडी ने कहा, उसने भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून 2018 के तहत 329.66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।