Ab Bolega India!

हरियाणा कांग्रेस विधायक धरम छोकर के परिसरों पर ईडी-आईटी ने मारे छापे

 

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की संयुक्त टीमों ने कई शहरों में हरियाणा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर की संपत्तियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। जांच से जुड़े आईटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया प्रवर्तन निदेशालय और आईटी विभाग की संयुक्त कई टीमों ने आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी मामले में उनके आवासीय परिसरों, पेट्रोल पंप और हिसार, चंडीगढ़, पानीपत और गुरुग्राम में अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठनों पर छापे मारे।हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे छोकर को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है।

Exit mobile version