विजय माल्या पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी 6,630 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ बैंक लोन धोखाधड़ी केस के तहत माल्या और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रत्यावर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या की संपत्ति को चिह्नित करना शुरू कर दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में करीब 200 करोड़ रुपये की कीमत वाली फॉर्म हाउस और बेंगलुरू में 800 करोड़ रुपये की कीमत के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग को जब्त कर लिया है।जांच एजेंसी ने इसके अलावा यूबीएल और यूएसएल में माल्या के शेयरों को भी जब्त कर लिया है जिसकी कीमत करीब 3,000 करोड़ रुपये है।
सरकार बैंकों का कर्ज दबाकर बैठे बड़े कॉरपोरेट के खिलाफ पूरी सख्ती का मन बना चुकी है और आने वाले दिनों माल्या की मुश्किलें बढ़ने ही वाली हैं। माल्या के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के बाद बैंकों का कर्ज लेकर बैठे अन्य डिफॉल्टर्स पर कर्ज लौटाने का दबाव बनेगा। माल्या ने इस बीच बैंकों को कर्ज चुकाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में गठित बैंकों के कंर्सोसियम ने माल्या के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
बंद हो चुकी एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों के समूह का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। किंगफिशयर एयरलाइंस विजय माल्या की कंपनी है. इसके अलावा ईडी माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार उनकी यह संपत्ति दिल्ली और मुंबई में थी।