बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार साढ़े छह करोड़ मतदाता राजनेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 3.56 करोड़ पुरुष, 3.11 महिला और थर्ड जेंडर के 2169 मतदाता होंगे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में पिछली सूची की अपेक्षा 11.11 लाख लोगों के नाम जोड़े गए हैं। प्रतिशत में यह वृद्धि 1.69 है।
आयोग ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की साफ्ट और हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को शीघ्र मुहैया कराई जाएगी। अंतिम प्रकाशित सूची मतदान केंद्रों पर सात दिनों तक रखी जाएगी, जिसका निरीक्षण किया जा सकेगा।
उस अवधि में मतदान केंद्र स्तरीय अफसर द्वारा इसमें किसी भी प्रकार के परिवर्तन, नाम हटाने से लेकर नाम संशोधन के लिए मतदाता आवेदन दे सकेंगे। यदि किसी कारणवश किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं हो सका है तो ऐसी स्थिति में नए सिरे से नाम शामिल करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।