दिल्ली में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने किसी भी क्लास के स्टूडेंट्स को नए सेशन 2021-22 की पढ़ाई के लिए स्कूल बुलाने पर सख्त पाबंदी लगा दी थी. सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए पिछले साल की तरफ ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के लिए कहा था.
हालांकि पहले सरकार ने टीचर्स और स्टॉफ को स्कूल आने की अनुमति दे दी थी. लेकिन आज से सभी स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने दिल्ली के सीएम, उपराज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत CBSE चेयरपर्सन को पत्र लिखकर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बिना देरी के तुरंत बंद करने की मांग की थी.
इसमें DPA ने कहा हम एक बार फिर आपका ध्यान दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले और उनके प्रभाव में आते बच्चों व शिक्षकों पर ले जाना चाहता है. कहीं पर भी COVID SOP का तरीके से पालन नहीं हो रहा. सरकार से अनुरोध है कि स्कूल तुरंत बंद कर दिए जाएं.