बिजनौर में बीती रात एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मृतक परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
जिले के थाना नूरपुर के गोपालपुर में करीब 8 साल पहले लक्ष्मी की शादी सचिन नाम के युवक के साथ हुई थी. सचिन के 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. आरोपी पति ने बीती रात अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस छानबीन में पता चला है कि आरोपी पति और उसकी पत्नी का काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. पारिवारिक कलह को लेकर पति ने बीती रात तमंचे से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया.
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पति द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आरोपी पति को वारदात के चार घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था जिससे परेशान होकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति के पास तमंचा कहां से आए इसकी भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.