Ab Bolega India!

डीयू ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट की जारी

दिल्ली यूनिवर्सिर्टी ने  ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए शुक्रवार को पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एसआरसीसी और हिंदू कॉलेज जैसे कम से कम 6 कॉलेज हैं, जहां के कई कोर्सेज के लिए कटऑफ 100 प्रतिशत है.

डीयू से एफिलिएटेड श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स ने इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) में, हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) में, हिंदू कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीकॉम में, हंसराज कॉलेज और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) में और जीसस ऐंड मैरी कॉलेज ने साइकोलॉजी (ऑनर्स) कोर्सेज में 100 परसेंट कटऑफ की घोषणा की है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज के प्रिंसिपल्स का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कटऑफ अधिक होने की संभावना है क्योंकि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में लेडी श्रीराम कॉलेज ने तीन पाठ्यक्रमों- इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी में बीए (ऑनर्स) के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ जारी की थी.बताते चलें कि डीयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी.

इस साल करीब 2.87 लाख स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जो पिछले साल के 3.53 लाख आवेदन की तुलना में कम है. इनमें से भी सबसे अधिक उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड के हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, करीब 2.29 लाख आवेदक सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के हैं. इसके बाद हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (9,918), काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन इग्जैमिनेशन (9,659) और उत्तर प्रदेश उच्च एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (8007) के स्टूडेंट्स का स्थान है.

Exit mobile version