डीआरआई के अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है.माना जा रहा है कि यह सोना म्यांमा से तस्करी कर लाया गया था.सूचना मिलने पर होटलों सहित नगर में कई जगहों और हावड़ा स्टेशन पर छापेमारी की गई और 11 लोगों को पकड़ा गया. ये सभी लोग मिजोरम और मणिपुर से आए थे.
उन्होंने कहा कि छड़ों के रूप में कुल 34 किलोग्राम सोना इनके पास से जब्त किया गया. इन लोगों ने सोने की इन छड़ों को जूते के तलवे में छिपा रखा था.सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है और ये छोटे कारोबारी होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि ये सोने को वैध रूप से रखने का कोई सबूत देने में विफल रहे.