उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से ही यूपी की सियासत में उथल-पुथल देखने को मिल रही है और दल-बदल पॉलिटिक्स चल रही है. बीजेपी छोड़ साइकिल पर सवार स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे कई विधायकों की पार्टी छोड़ने की कतार लगी हुई है और अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है.
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधान सभा सीट से विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है और स्वामी प्रसाद मौर्या से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और उपेक्षा की गई.
इस कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.बीजपी छोड़ने वाले विधायक मुकेश वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कहा कि अब हर रोज इंजेक्शन लगेगा. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा विधायक टूटने वाले हैं.
मुकेश वर्मा ने कहा कि साल 2017 में मुझे बुलाकर टिकट दिया था, अब भी टिकट रखा हुआ है, लेकिन इन्होंने यूपी की जनता के साथ धोखा किया है. ये फिर 47 पर सिमटने वाले हैं.स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बुधवार को दारा सिंह ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया.
इस बीच पश्चिम यूपी में गुर्जर समुदाय में मजबूत पकड़ रखने वाले अवतार सिंह भड़ाना भी राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए.उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है.
बैठक में यूपी चुनाव को लेकर अहम फैसला होने की उम्मीद है और उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए लगभग 209 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं और चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.
इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.