जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रात भर की तलाशी के बाद महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया के घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर लिया।लोहिया की हत्या उनके दोस्त के घर में कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में अधिकारी का घरेलू नौकर यासीन अहमद मुख्य आरोपी था।
दिलबाग सिंह, डीजीपी (जम्मू-कश्मीर) ने कहा कि जांच के दौरान इस हत्या में किसी आतंकवादी का हाथ होने से इनकार किया गया था।पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि रामबन जिले का रहने वाला घरेलू नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है।
घटनास्थल से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध आरोपी को अपराध करने के बाद भागते हुए देखा गया है।उन्होंने कहा वह करीब छह महीने से इस घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के मुताबिक वह डिप्रेशन में भी था।
उन्होंने कहा शुरुआती जांच के मुताबिक, अभी तक कोई आतंकी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।पुलिस के बयान में कहा गया है अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया है, साथ ही उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में जनता की मदद लेने के लिए उसकी तस्वीरें जारी की थीं।लोहिया की जम्मू में उनके दोस्त के घर में हत्या कर दी गई थी। वह 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी और असम के मूल निवासी थे।