तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपने-अपने घोषणा पत्रों में मुफ्त उपहारों की पेशकश करने वाली द्रविड़ पार्टियों पर सीधे सीधे हमला बोलते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को मतदाताओं से ऐसे प्रलोभनों में नहीं आने की अपील की और कहा कि वे (द्रविड़ पार्टियां) आपकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगी.चेन्नई में एक चुनावी रैली के दौरान मायावती ने कहा, ‘क्षेत्रीय पार्टियां आपको मोबाइल फोन जैसे मुफ्त उपहारों का लालच देंगी. लेकिन वे आपकी समस्याओं को नहीं सुलझा पाएंगी.
अपने घोषणापत्रों में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने जहां सत्ता में आने पर मोबाइल फोन और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है वहीं द्रमुक ने मुफ्त 3जी, 4जी कनेक्शन देने का आश्वासन दिया है.मायावती ने राज्य विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार के लिए लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि लोगों को नौकरियां और गरीबी से मुक्ति चाहिए.