Ab Bolega India!

जदयू विधायक ने पत्नी को पीटा

Former-MLA-Ravindra-Rai

महुआ से जदयू के पूर्व विधायक रवींद्र राय को महिला थाने से सुधरने के लिए तीन दिन की मोहलत मिली थी, लेकिन उनका व्यवहार नहीं बदला। काउंसिलिंग के 12 घंटे बाद ही उन्होंने पत्नी बबिता यादव की फिर पिटाई कर दी। मंगलवार को अभिभावकों के आने के बाद बबिता ने पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने मारपीट, जान से मारने की कोशिश और धमकी देने के अलावा दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। बबिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर महिला थाने में काउंसिलिंग के बाद घर लौटने पर रवींद्र राय ने उन्हें फिर से बुरी तरह मारा-पीटा और गला घोंटने की कोशिश की। रवींद्र ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम दोबारा थाने गई तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारी लाश तक का पता नहीं चलेगा।

रवीन्द्र राय ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं। मेरी राजनीतिक छवि बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है। इस संदर्भ में मेरे पास कई सुबूत हैं, जिन्हें सही समय आने पर प्रस्तुत करूंगा। बबिता मेरी पत्नी है। मैं उस पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाना चाहता। विवाद बढ़ा तो स्वास्थ्य मंत्री की पुत्री ने दिया इस्तीफा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पटना में लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्त होने के बाद विवादों में आई स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की पुत्री अनिता कुमारी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उसकी नियुक्ति होते ही मंत्री पर कई तरह के आरोप लगने शुरू हो गए थे। विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने भी इस मामले में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Exit mobile version