Ab Bolega India!

कमारकुंडु रेल ओवरब्रिज को लेकर भारतीय रेलवे और ममता सरकार के हुआ बीच विवाद

मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच एक नया विवाद सामने आ गया है। इस बार भी विवाद रेल मंत्रालय से जुड़ा है। रेलवे ने कमारकुंडु रेल ओवरब्रिज का ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल पूर्वी रेलवे ने हुगली जिले के कमारकुंडु में बने रेल ओवरब्रिज के होने वाले प्रस्तावित उद्घाटन समारोह के बारे में उसे सूचित नहीं करने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखा है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक इस पुल के निर्माण के लिए रेलवे ने भारी-भरकम राशि खर्च की है।

अधिकारी ने कहा कि 44.86 करोड़ रुपये की इस परियोजना में ईआर ने 26.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार का योगदान 18.16 करोड़ रुपये ही है लेकिन इसका उद्घाटन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करने जा रही हैं।उन्होंने कहा कमारकुंडू रेल ओवरब्रिज निर्माण में हमारा 60 फीसदी जबकि राज्य सरकार का योगदान 40 फीसदी है।

रेलवे की नाराजगी की यही वजह है। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी शुक्रवार दोपहर तीन बजे कमारकुंडु रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगी। अधिकारी ने बताया कि इस पुल के प्रस्तावित उद्घाटन की सूचना नहीं दिए जाने पर राज्य सरकार को पत्र लिखा है, जिसकी लंबाई करीब एक किलोमीटर है।

Exit mobile version