दो बड़े विमान हादसे होते-होते टल गए. गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद दिल्ली में एयरपोर्ट पर दो विमान आमने-सामने टकराने से बचे.जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्री एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो और स्पाइस जेट के दो विमान आमने-समाने बेहद नजदीक आ गए. राहत की बात ये रही कि दोनों विमान टकराने से बाल-बाल बचे.
यह हादसा उस वक्त होते-होते बचा जब इंडिगो का विमान लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे की तरफ जा रहा था तभी स्पाइस जेट का विमान टेकऑफ करने के लिए रनवे पर आ गया.हालांकि पायलटों की सूझबूझ के चलते दुर्घटना होने से बच गई.डीजीसीए ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
इससे पहले मंगलवार तड़के गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाला जेट एयरवेज का एक विमान (फ्लाइट 9डब्ल्यू 2374) उड़ान भरने से पहले अचानक रनवे पर फिसल गया. विमान में 161 लोग सवार थे जिनमें से 15 यात्रियों को विमान से बाहर निकालते समय मामूली चोटें आई हैं.यात्रियों को बाहर निकालते समय विमान आगे की तरफ झुक गया जिससे यात्री दहशत में आ गए. नौसेना सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में 15 लोगों को मामूली चोटें आईं और फ्रैक्चर हुआ है.