Ab Bolega India!

मंत्री बाबूलाल गौर पर टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज

digvijay-singh

मंत्री बाबूलाल गौर के मामले में टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है.दायर परिवाद में दिग्विजय सिंह पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं.उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर को लेकर दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की थी कि गौर श्रीकृष्ण के वंशज हैं. इसे लेकर इंदौर के यादव समाज के लोगों ने जिला कोर्ट में परिवाद दायर किया है. 

परिवादी के वकील पंकज वाधवानी ने बताया कि परिवाद में सिंह पर 153 ए बी के तहत वर्ग के बीच वैमनस्य फैलाने और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं.परिवाद में साक्ष्य के रूप में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान की समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को पेश किया गया है.

Exit mobile version