रोहिंग्या मुसलमानों के मसले पर भाजपा सांसद वरुण गांधी के सरकार से अलग विचार प्रकट करने के बाद भले ही उनकी पार्टी के अंदर आलोचना हो रही हो. लेकिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उनका बचाव किया है. दिग्विजय सिंह ने बुधवार सुबह एक ट्वीट के माध्यम से वरुण गांधी का बचाव किया है. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में फिट नहीं बैठते.
उन्होंने यह भी लिखा कि वरुण गांधी नेहरु- गांधी परिवार के वंशज हैं और वैसी ही उनकी विचारधारा हैं. आपको बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ब्लॉग में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ सहानुभूति से पेश आने के लिए कहा था.साथ ही वरुण गांधी ने यह भी कहा था कि आवेदक के लिए वैध सुरक्षा चिंताओं का आकलन भी करना चाहिए.
भाजपा सांसद ने यह भी कहा था कि सरकार को उनके साथ मानवतापूर्ण तरीके से पेश आना चाहिए. वरुण के रुख की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि जो देश के हित में सोचेगा वो इस तरह का बयान नहीं देगा. हंसराज अहीर ने यह भी कहा था कि वरुण का बयान इस मुद्दे पर सरकार के रुख से अलग है.
अहीर के बयान के बाद वरुण ने ट्वीट किया कि उनका आलेख मुख्यरूप से भारत की शरण देने की नीति को परिभाषित करने पर केंद्रित था जिसमें इस बात को स्पष्टरूप से रेखांकित किया गया कि हम किस तरीके से शरणार्थियों को स्वीकार करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि शरण देने को लेकर रोहिंग्या के लिए मैंने सहानुभूति से पेश आने को कहा लेकिन इससे पहले हर आवेदक के लिए वैध सुरक्षा चिंताओं का आकलन भी करना चाहिए.
आपको बता दें कि रोहिंग्या शरणार्थियों को अवैध प्रवासी बताते हुए सरकार ने हाल में उच्चतम न्यायालय से कहा था कि उनमें से कुछ पाकिस्तान की आईएसआई और आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों के नापाक मंसूबे का हिस्सा हैं, जो कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करेंगे.